भोपाल, 11 मार्च पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद 12 मार्च गुरुवार को चार बजे भोपाल आएंगे।
सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘सिंधिया जी गुरुवार शाम 4 बजे यहां पहुंचेगें।’’ सिंधिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंधिया के यहां आने के बाद हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सिंधिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि सिंधिया खेमे के जिन 19 विधायकों ने बेंगलुरु से अपने मध्य प्रदेश कांग्रेस से त्यागपत्र दिये हैं वे भी गुरुवार को यहां पहुंचेगे।
सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।