लखनऊ: साइबर ठगों ने बुजुर्ग समय दो लोगों के खातों से क़रीब ₹33000 निकाल लिए।
जानकीपुरम सेक्टर जी के निवासी बुजुर्ग राम चंद तिवारी के मुताबिक़ SBI के खाते से गूगल पे के माध्यम से
7 अगस्त को 11:00 सौ का एक भुगतान किया गया था। कस्टमर केयर से बात की तो 26580 रुपए और निकाले गए।
वहीं दूसरी तरफ विकास नगर निवासी मोनिका तिवारी के खाते से 20 अगस्त को 63 सो रुपए निकाल लिए।