इस समय सोने के भाव आसमान पर हैं। अगर आप सस्ते में सोना खरीदने का प्लान बने रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल, सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बांड की दूसरी सीरीज सोमवार से ओपन हो रही है। तो आप इस सीरिज में सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। यह 11 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी।
इसमें सबसक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बांड जारी किए जाएंगे। अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दूसरी सीरिज के लिए सरकार जल्द ही कीमतों का ऐलान भी करेगी। बता दें ऑनलाइन खरीदारी करने पर निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम यानी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलती है।