समाज के भूखे व्यक्ति को खाना खिलाना ही सबसे बड़ा मानव धर्म-अभय कुमार पांडे

    0
    186

     

    बाराबंकी 25 फरवरी 2020 जिले में विगत वर्षों से जिंदगी फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने में गरीबों की सेवा में हमेशा से काम करती आ रही है इस बार भी अपने पिछले निर्धारित समय के अनुसार फरवरी माह में आमजन के लिए. ₹10 में भरपेट भोजन का आयोजन किया गया ।
    आज दिनांक 25 फ़रवरी 2020 को जिंदगी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री। जुहैर अंजुम खान और महामंत्री मनजीत सिंह धामी ने *श्री मान अभय कुमार पांडे एस डीएम नवाबगंज बाराबंकी जी* को बुकें देकर स्वागत किया। ।
    * एस डीएम साहब ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। और अपने हाथों से भोजन परोसने की शुरुआत की सभी लोगों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन और जिंदगी फाउंडेशन की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा की इस प्रकार के कामों की हमारे समाज को जरूरत है फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्य बहुत ही सराहनीय है फाउंडेशन लोगो को बिना भेदभाव के समाज के सभी लोगो की सेवा करती आ रही है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि समाज के सम्मानित और संपन्न लोगों को इस तरह के कार्यों में अपना योगदान देते रहना चाहिए ।

    इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यछ श्री खान ने कहा कि हमारी फाउंडेशन का मकसद ही यही है की समाज के मजलूम ,और जरूरत मंद के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास ही उद्देश्य है ।और अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया
    इस में शामिल होने वाले जिंदगी फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों में – , डॉक्टर सुधीर वर्मा, डॉ संदीप बुधवार, , नीता अवस्थी, प्रताप वर्मा, सरदार हरपाल सिंह एम डी, बाबा गुरुकुल ,मो इस्तीफ़ा खान महेश अग्रवाल मो अफाक, एम डी सेवन डे स्कूल मदन मोहन टंडन , नशरीन सिद्दिकी विजय जायसवाल मोहम्मद आसिफ सभासद, ताज बाबा राइन सभासद, शिवम सिंह ,बब्बू सभासद मोहम्मद शमीम फन्ने , बदरुद्दीन एडवोकेट हारून राइन रितेश पांडेय जीवन गुप्ता आदि सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here