लखनऊ 17 फरवरी 2020 विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव को जान से मारे जाने की धमकी का मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा से अखिलेश को जान का खतरा है। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की लेकिन चौधरी अपनी कुर्सी पर खड़े होकर बोलते रहे। विपक्ष के अन्य सदस्य नारे बाजी शुरू कर दी। जिसके चलते लगभग 35 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने उठाया मुद्दा।कहा भाजपा अखिलेश की लोकप्रियता से घबरा गई है उन्हें भाजपाई जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा के किसी कार्यकर्ता से कोई खतरा नहीं है।सपा से पूरे समाज को खतरा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में अखिलेश यादव को जान से मारे जाने की धमकी पर नोक झोंक।
35 लगभग मिनट के लिए विधानसभा स्थगित।