सपा मुख्यालय में बड़े मंगल के उपलक्ष में भंडारा

0
204

लखनऊ में आज बड़ा मंगल के अवसर पर राजधानी में जगह-जगह पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में आज हनुमान जी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी और आशीष यादव ‘सोनू‘ ओएसडी पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के हजरतगंज लखनऊ श्री हनुमान मंदिर पर भण्डारा में शामिल हुए। यूपी फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जीपीओ के कार्यक्रम अशफाक, रीतेश यादव, प्रदीप शाह, एरिक थामसन, प्रमोद अधिकारी, फूलचन्द, चंद कुमार, सुनील रैदास, आशुतोष त्रिपाठी आदि ने किया। श्री चौधरी ने यहां भी प्रसाद वितरण किया।
एनेक्सी गेट पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवषरण सिंह, श्री सुरेश बहादुर सिंह, श्री दिलीप सिंह, श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, एन्थेनी सिंह ने भण्डारा का आयोजन किया। श्री राजेन्द्र चौधरी एवं श्री आशीष यादव ने यहां प्रसाद वितरण किया।
विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित त्रिभुवनेश्वर हनुमान जी के मन्दिर में भी श्री राजेन्द्र चौधरी ने महावीर जी की मूर्ति की पूजा की। मन्दिर के पुजारी श्री रामानन्द शास्त्री ने विधिवत पूजा कराई। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी हुआ।
विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने श्री अरविन्द कुमार सिंह एवं श्री राम आसरे विश्वकर्मा, श्री रामअवध यादव ने भण्डारे का प्रसाद वितरण किया।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here