सपा से जुझारू एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने विगत दिनों में लगातार सैकड़ों जनसंवाद कार्यक्रम स्थापित कर अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। राम सिंह राणा लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के समय से ही लखनऊ एवं अन्य जिलों के छात्रों के बीच अपनी तेजतर्रार एवं स्वच्छंद छवि के चलते हमेशा से लोकप्रिय रहे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की राम सिंह राणा ने छात्र हित के किसी भी मामले में कभी अपने कदम पीछे नहीं खींचे। यहां तक कि तत्कालीन समय में छात्रों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन का विरोध करते हुए उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी लेकिन उन्होंने अपने छात्र हित एवं युवा हित के संकल्प को डिगने नहीं दिया। एक बातचीत के दौरान राम सिंह राणा ने कहा कि उन्हें अपने पूर्व साथियों एवं प्रदेश के युवाओं पर पूर्ण विश्वास है, जिस विश्वास के बूते उन्हें यह चुनाव किसी भी हालत में हराया नहीं जा सकता।