सड़क निर्माण के बाद सड़क की खुदाई/कटिंग की गई तो संबंधित विभाग पर जुर्माना लगेगा-मंडलायुक्त

0
285

लखनऊ 29 मई 2023

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज लाटूश रोड, शिवजी मार्ग, शाहनजफ रोड पर ड्रेनेज, डक्ट, सड़कों के मरम्मत के कार्य व बिजली के पोल को सड़को से हटाने आदि कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के शेष बचे निर्माण कार्य को वर्षा से पूर्व कंप्लीट करा लिया जाए। जिन दुकानों के बेसमेंट में पानी का रिसाव होकर बेसमेंट में एकत्रित हो रहा है उक्त समस्या के समाधान के लिए जल निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए तत्काल समस्या से निजात दिलाऐ। उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार को पुनः समस्त सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग पर दुकानों के सामने कूड़े दान ना होने पर मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारीयो को कूड़े दान लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने कूड़ेदान लगे होने के बावजूद अगर इधर-उधर कूड़ा फेंका जाता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने लाटूश रोड पर समस्त बिजली के पोलो को अभी तक शिफ्ट ना किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल शेष विद्युत के पोलो को शिफ्ट करा दिया जाये। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाटूश रोड पर 40 पोलो में से 30 पोलो को हटा दिया गया है इसके साथ ही शिवाजी मार्ग पर 35 पोलो में से 26 पोलो को हटा दिया गया है शेष पोलो को 3 दिन के अंदर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि यूटिलिटी के नाम पर जो भी कार्य किये जाने है। सड़क निर्माण से पूर्व उसको तत्काल कराले अन्यथा सड़क निर्माण के बाद अगर सड़क की खुदाई/कटिंग की जाती है तो संबंधित विभाग पर जुर्माना लगेगा।

शाहजनफ रोड के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिये कि चेंबर के निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि ऑफिस के कमरे में बैठकर कार्य न करे, सड़क पर उतर कर संबंधित अधिकारी कार्य संपादित कराये। उन्होंने कहा कि शहर आपका है उसके दृष्टिगत समस्त निर्माणाधीन कार्य गंभीरता पूर्वक कराया जाए। उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अगर सड़क कहीं धसती है औऱ पानी लीकेज की समस्या आती है तो नगर निगम के संबंधित अधिकारीयो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here