लखनऊ 3 अक्टूबर 2019 मोहर्रम की 1 तारीख से 14 तक जनपद लखनऊ में “मोहर्रम” के जुलूसों/मजलिसों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर ए0डी0जी0 जोन लखनऊ एस एन साबत द्वारा आई जी रेंज लखनऊ, SSP लखनऊ व अन्य अधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ पूरे देश में शहरे अजा के नाम से जाना जाता है। यहां का मोहर्रम पूरे देश के लिए मिसाल एवं प्रेरणा स्रोत रहता है। साथ ही साथ लखनऊ मोहर्रम के दौरान सबसे संवेदनशील भी माना जाता है। ऐसे में मोहर्रम सकुशल सम्पन्न हो जाना पुलिस प्रशासन के लिए गर्व की बात है।