संविधान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा मौजूदा सरकार के समय में संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं है

    0
    144

    लखनऊ 26 11 2019 भाषा के अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार को महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार शाम तक बहुमत साबित करने का निर्देश देने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को कहा कि मौजूदा सरकार में ‘‘संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं।’’ मनमोहन सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है उसका सम्मान होना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कदम उठाया है उससे साफ होता है कि मौजूदा शासन के हाथों में संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं।’’ उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करें।

    न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिए यह ज़रूरी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here