नई दिल्ली, 18 May 2020
जिस आर्थिक पैकेज को केंद्र सरकार इकोनॉमी में दम भरने वाला बता रही है। उसे कांग्रेस सांसद राहल गांधी ने विदेश की नकल और साहूकार का कर्ज देने वाला अंदाज बता दिया है। राहल गांधी ने कहा था कि लोगों के हाथों में सीधा नकदी सरकार को देने की जरूरत है। इस बयान पर बीजेपी ने अब पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- आर्थिक पैकेज से पैसा लोगों के पास सीधे पहुंच रहा है। जो काम पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी से नहीं हो पाया उसे मात्र 6 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया। संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बात भी राहुल गांधी को याद दिलाई।