संक्रामक बिमारियों को सौगात दे रही हैं अहमदपुर की गंदी नालियां

    0
    149

    रामसनेही घाट,बाराबंकी।
    31/12/2020

    अहमदपुर। शासन व प्रशासन एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए साफ सफाई पर ध्यान दे रही है और जनता को जागरूक कर रही है ,जिससे कोरोना,मलेरिया व डेंगू आदि बीमारियों से आसानी से बचा जा सके वही ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर कस्बे में सफाई कर्मचारियों का कोई पता नहीं,कस्बे के लोगों का कहना है की यहां कई महीनों से कोई भी सफ़ाई कर्मचारी नही आया। कस्बे में सफाई को लेकर बड़ी समस्याएं बनी हुई है, बरसात के समय लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है बताते चले लगभग 5 हजार आबादी वालेे ग्राम पंचायत में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं है जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तथा नालियों, सड़कों और खड़ंजों पर गंदा पानी बह रहा है , कूड़े से बजबजाती व जर्जर नालियां और साफ सफाई पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई नज़र आयेगी, क़स्बे की स्थिति साफ- सफाई के मामले में दिन – प्रतिदिन बेहद खराब होती नजर आ रही है, यहां के सभी वार्डों औऱ मोहल्लो ,पुरानी बाजार व उत्तर मोहल्लों आदि सभी नालियां गंदगी से सराबोर है जिससे की गांव व कस्बे में मलेरिया व डेंगू जैसे संक्रामक बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है। अब देखना है कि संबंधित आला अधिकारी व ग्राम प्रधान गांव की समस्याओं का निराकरण कब और कैसे करते हैं?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here