शुरू हुई ट्रेनों में बुकिंग। यूपी से गुजरेंगी 120 ट्रेनें।

    0
    149

    नई दिल्ली 22 मई 2020 रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, 1 जून से 200 ट्रेनों से रेलवे की सेवा बहाल होने जा रही है। इनके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 21 मई, गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। यह बुकिंग आईआऱसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए ही हो सकेगी और स्‍टेशनों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे।
    रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। रेलवे ने केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति दी है। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। मंगलवार को केवल नॉन एसी ट्रेनों के चलने की बात कही गई थी। रेलवे द्वारा जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इनमें से वे कौन सी ट्रेनें हैं जो उत्तर प्रदेश के रास्ते गुजरेंगी या उत्तर प्रदेश आएंगी-जाएंगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here