लखनऊ।शुक्रिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से बीते दिनों चिनहट स्थित मेसर्स के.टी. वेल्डिंग गैस प्लांट में ऑक्सीजन गैस रिफलिंग करते समय एक ऑक्सीजन सिलिंडर फट गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी ।औऱ आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उनके परिवार के लोगों को सोसाइटी की महा सचिव डॉ निलोफर ने हॉस्पिटल जा कर नगद धनराशि और राशन दे कर मदद की।इस सम्बंध में डॉ निलोफर ने बताया कि
मृतक दीपू कनौजिया जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही बहुत ख़राब थी। आगे भी उसको अपना परिवार चलाने के लिए शुक्रिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मदद की जायेगी। डॉ निलोफर ने उसकी बहन को नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया।मृतक त्रिभुवन के चाचा धर्मराज से मोहम्मद रिजवान उपाध्यक्ष ने बातचीत करके उन्हें आश्वासन दिया कि उनके परिवार की सहायता शुक्रिया वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भविष्य में होती रहेगी ।इसके अलावा सोसायटी के सदस्य मोहम्मद अहमद ने घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके बेहतर इलाज के लिए वह प्रयासरत रहें गें ।शुक्रिया वेलफेयर सोसाइटी इस लॉकडाउन मे (कोविड-19 )के तहत लोगों को खाना पहुंचाने का कार्य भी कर रही है।
शुक्रिया क्लीनिक पर बीमार लोगों को दवाईयां निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।और गरीब जनता के लिए फ्री राशन का वितरण भी किया जा रहा है।इस काम में मुख्य रूप से लिसान उन नबी, चरणदासऔर डॉ निलोफर आर्थिक मदद कर रहे हैं।