यूपी शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड पुर्नगठन के लिए हो रहे चुनाव में शनिवार को मुतवल्ली कोटे से कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किये। मंगलवार 20 अप्रैल को होने वाले चुनाव में इन सात लोगों में से मुतवल्ली कोटे से दो लोग चुने जाएंगे। जिन सात लोगों ने नामांकन दाखिल किये हैं उनमें से बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के अलावा उनके गुट के तीन और लोग हैं। तीन अन्य नामांकन दाखिल करने वाले शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद के गुट के बताए जा रहे हैं।
श्री रिजवी के अलावा लखनऊ से सैय्यद फैजी, बाराबंकी से सैय्यद मुजाहिद हुसैन नकवी, उन्नाव से सैय्यद मुशर्रफ हुसैन रिजवी,अयोध्या से अशफाक हुसैन उर्फ जिया तथा आगरा से सैय्यद जफर रिजवी शामिल हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद कोटे से रामपुर की कांग्रेस से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने नामांकन दाखिल किया है। सोमवार तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।