शिया लॉ कॉलेज में एक दिवसीय ओरिएंटल कार्यशाला का आयोजन

    0
    146

    आज दिनांक 20 जनवरी 2020 को शिया ला कालेज में एक ओरियंटेशन एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था” Law, Morality and Justice”
    शिया कालेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. एस.एम. हसनैन ने शिक्षकों के साथ छात्रों का स्वागत किया और कमेटी सेटअप के बारे में जानकारी दी।
    डा सरवत तक़ी, प्रिंसिपल इंचार्ज, शिया ला कालेज ने छात्रों को फरवरी में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
    लखनऊ विश्वविद्यालय के ला विभाग के प्रो आनंद विश्वकर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ला की अलग अलग परिभाषा होती है। समय समय पर और समाज की जरूरत के हिसाब से कानून बदलता रहता है। उन्होंने एकता और कानून की एकरूपता पर बल दिया।
    कार्यक्रम का संचालन डॉ नूरीन ज़ैदी, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिया कालेज आफ ला ने किया।
    सेमिनार के अंत में शिया कालेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. एस.एम. हसनैन ने सबका शुक्रिया अदा किया।[tps_footer][/tps_footer]

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here