लखनऊ 7 अप्रैल 2020 आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ यासूब अब्बास साहब ने जनता के नाम एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने एक पैगाम देते हुए जनता से अपील किया कि नमाज़ और दीगर इबादत अपने घर पर ही करें। उन्होंने खास तौर से कहा कि शबे बारात में बिल्कुल घर से बाहर ना निकलें। नज़र, नियाज़, महफ़िल और इबादत घर पर ही करें। अरीज़ा घर पर ही लिखें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। खुदा का घर खाना-ए-काबा, नजफ, कर्बला सब बंद है।
उन्होंने कहा कि इस्लाम में एक इंसान की जान की कीमत को बहुत अहमियत दी गई है। और ये वबा मस करने यानी छूने से फैलती है। इसलिए घरों में रहकर ही इबादत करें।