06/06/2020
शिया धर्मगुरु और आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर बयान जारी करके कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष खयाल रखा जाए।
इमामबाड़ों, दरगाह, कर्बला और मस्जिदों पर ख्याल रखा जाए।
एक बार मे 5 लोग ही इबादतगाहो में प्रवेश करें। अल्लाह से दुआ करें कि हालात जल्द बेहतर हों।
धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों से भी मौलाना ने अपील करते हुए कहा कि मस्जिदों की चटाई और कारपेट को हटाया जाए। नमाज़ी अपने घरों से टोपी और जानमाज़ लेकर आये साथ ही घरो से वज़ू करके मस्जिद आयें।
मौलाना ने कहा कि साफ सफाई का मस्जिदों में विशेष ध्यान रखा जाए। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी लोग धार्मिक स्थलों में अमल करें।