शिया ओलामा और दानिशवरों के एक ग्रुप ने डीएम से मुलाकात की। कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को शिया डेलीगेशन जिसमें ऑल इंडिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी साहब, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता श्री यासूब अब्बास साहब, मौलाना कल्बे सीबतैन नूरी साहब वा शिया कौम के जाने माने वकील मोहम्मद हैदर साहब ने डीएम से मुलाकात की थी और दरियावली मस्जिद और चेहलुम के जुलूस के मार्ग को ठीक करने और साफ सफाई करवाने की मांग रखी थी।
मुलाक़ात के बाद ज़िला प्रशासन हरकत में आया । डीएम ने तुरंत जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। साथ मे इंस्पेक्टर चौक पंकज सिंह व सेतु निगम के अधिकारी मौजूद थे। ज़िलाधिकारी ने जुलूस से पहले जुलूस के मार्ग पर पुल निर्माण के कारण फैली बाधाओ को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।