शिया कॉलेज की 100वी वर्षगांठ पर 25 जनवरी 2020 को मजलिस का आयोजन

    0
    165

    लखनऊ 23 जनवरी 2020 शिया कालेज लखनऊ के सौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर बादशाह नसीरूद्दीन हैदर एवं उसके बानियान यानि बुनियाद डालने वाले मरहूमीन के ईसाले सवाब के लिए एक मजलिस का आयोजन किया गया है। यह मजलिस आगामी 25 जनवरी को रात आठ बजे सईदुल मिल्लत हाल , विक्टोरिया स्ट्रीट में होगी। इस मजलिस को खतीबे अहलेबैत आलीजनाब मौलाना मिर्ज़ा एजाज़ अतहर संबोधित करेंगे।
    इससे पहले पेशख़्वानी होगी जिसमें प्रो जनाब अज़ीज़ हैदर, जनाब एजाज़ ज़ैदी, जनाब शकील उतरौलवी कलाम पेश करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here