आज दिनांक 16 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे शिया कॉलेज ऑफ लॉ के द्वारा उनके कर्मठ प्रिंसिपल डॉ एस एम हसनैन साहब के संरक्षण में वा इंचार्ज लीगल एड क्लनिक डॉक्टर एस मोहसिन रजा साहब के कुशल नेतृत्व में लीगल एड क्लनिक के बैनर तले डालीगंज रेलवे स्टेशन पर वा आस पास के एरिया में आज जो विश्व त्रासदी बन चुकी समस्या जिसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय आपदा वा उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी घोषित किया है जिसे विश्व आपदा भी कहा गया है, करोना वायरस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पूरे कार्यक्रम में सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शिया कॉलेज ऑफ लॉ के कुछ ही छात्रों वा शिक्षकों को स्वास्थ का ख्याल रखते हुए शामिल किया गया। इस पूरी टीम ने लोगो को करोना वायरस से कैसे बचा जाए उसके वैज्ञानिक वा मेडिकली प्रमाणित तरीके बताए। करोना वायरस से पीड़ित को कैसे पहचान कर उसके लिए उचित वा तत्काल इलाज किया जा सके, उसके लक्षण भी बताए। इस अवसर पर शिया कॉलेज ऑफ लॉ के कर्मठ प्रिंसिपल डॉ एस एम हसनैन साहब ने कहा कि इसे दशक की त्रसदी कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि अनावश्यक भ्रमण, भीड़ भाड़ से बचे, पोस्टिक भोजन का सेवन करें, हल्की फुल्की तबियत बिगड़ी लगने पर उचित डॉक्टर वा हॉस्पिटल में जांच कराएं। जरा सी भी लापरवाही जान लेवा साबित हो सकती है। सरकार अपना काम कर रही है जनता को भी सरकार का साथ देते हुए अपने स्तर पर विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए, तभी इस त्रसदी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक दूसरे को भी ये बाते बताए, क्युकी एक दूसरे का सहयोग, जानकारी वा जागरूकता इस त्रसदी से बचने में मददगार साबित होगा।एक दूसरे का सहयोग, प्यार, जागरूकता इस आपदा पर फतह हासिल करने की कुंजी है।
इस कार्यक्रम का सफतापूर्वक संचालन लीगल एड क्लनिक के संयोजक जनाब डॉक्टर राहुल पांडेय साहब ने किया। लीगल एड क्लीनिक के सौजन्य से मास्क, सेनेटाइजर, डेटॉल, लाइफ ब्वॉय सोप वितरित किए गए। साथ ही उन्हें ये समान अपने स्तर पर भी लेने वा यूज करने की सलाह दी।इस कार्यक्रम में शिया कॉलेज ऑफ लॉ के अन्य निम्न शिक्षक शामिल रहे… डॉक्टर एजाज़ हुसैन साहब, डॉक्टर एस नुजहत हुसैन साहब, डॉक्टर कमल जीत मानी मिश्रा साहब ।