शाहनवाज के भाई बहार आलम ने की आत्महत्या

    0
    171

    लखनऊ  26  12  2019 वजीरगंज लखनऊ के गौसगंज इलाके में रहने वाले 27 वर्षीय मो बहार आलम ने मंगलवार शाम 5 बजे अपने कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों व पड़ोसियों ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल में भर्ती कराया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसकी दिमागी हालत काफी दिनों से खराब चल रही थी।
    मृतक के बड़े भाई रेलवे कर्मी की 23 सितंबर को हुसैनगंज के ए पी सेन रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे पैतृक मकान का विवाद सामने आया था। चचेरे भाई पर हत्या का आरोप था। मृतक मो बहार आलम अपने भाई की हत्या के केस की पैरवी कर रहा था। फिलहाल पुलिस मानसिक स्थिति का हवाला देकर आत्महत्या मान रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here