आगामी 9 फरवरी, इतवार को हुसैनिया नौ तामीर, अमहट, सुल्तानपुर में सरदार शहीद क़ासिम सुलेमानी और शहीद अबु मेहंदी अल मुहन्दिस व दीगर शोहदा के ईसाले सवाब के लिए एक मजलिस का ऐनेकाद किया गया है। मजलिस सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ यासूब अब्बास साहब खिताब करेंगें। यह मजलिस अमहट के मोमेनीन की तरफ से कराई जा रही है।
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की कुलीन वर्ग की सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को इराक में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले के दौरान 3 जनवरी को शहीद कर दिया गया था। उनके साथ कमांडर अबु मेहदी अल मुहन्दिस, ईरान के समर्थन वाले कताइब हिज़्बुल्लाह गुट के प्रमुख भी शहीद हो गए थे।