23, अप्रैल, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शहर में किए जा रहे निरीक्षण के दौरान गुरुवार को चार पॉजिटिव मरीज मिले।
भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में गुरुवार को रिंग रोड आदर्श नगर, रिंग रोड मल्हुपुर, गुलशन बिहार, सरदारनगर आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए तीन सदस्यीय 45 टीमों व 36 सुपरवाइजरों ने निरिक्षण कार्य किया। प्रत्येक टीम में एक स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासन से और एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा आज कुल 4844 घर का भ्रमण किया गया तथा 22615 जनसंख्या को कवर (आच्छादित) किया गया।
गुरुवार को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 285 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच के लिये केजीएमयू भेजा गया। आज प्राप्त रिपोर्ट में चार पॉजिटिव रोगी (पुरुष) पाए। जिनमें तीन केस तोपखाना बाजार कैंट एवं एक बिरहाना चौराहा निकट पांडेयगंज लखनऊ का है।
गुरुवार को चार पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब तक लखनऊ में कोविड-19 के 185 रोगी भर्ती हुए। आज छह मरीजों को रामसागर मिश्रा 100 बेड वाले चिकित्सालय से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है व एक मरीज की मौत हुई है।
वर्तमान में 169 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से सहारनपुर 26, असम 17, राजस्थान 10, दिल्ली 16, झारखंड एक, अंडमान एक एवं लखनऊ 98 के हैं।
*सावधानी ही बचाव*
• एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
.हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं
• खांसते, छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
• करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।
• प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
• करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
• भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।