21 मई 2020
लॉकडाउन में लोगों की सबसे बड़ी बेचैनी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों के खुलने को लेकर है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन्हें दोबारा शुरू करना सबसे मुश्किल काम है। कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा खतरा भी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों में है। ऐसे में आने वाले दिनों में मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों के क्या नियम होंगे और कैसे इनको शुरू किया जाएगा। इस संबंध लखनऊ शहर के नामी मॉलों में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल के मालिकों ने संबंधित बदलावों के बारे में बताया कि चीन, यूरोप और जर्मनी की तरह भारत में भी बड़ी सावधानी के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों को खोला जा सकता है। देश के मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों व इनसे जुड़ी एसोसिएशन ने कुछ नियम बनाए हैं जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा। इसके मुताबिक अब बहुत बदल जाएगा।
तो अब कैसे होंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों के नियम व बदलाव, जानें-
– मल्टीप्लेक्सों और सिनेमा हॉलों में कुछ दिनों के लिए काउंटर टिकट का कांसेप्ट खत्म करने की तैयारी
– मल्टीप्लेक्सों और सिनेमा हॉलों में मूवी देखने के लिए केवल ऑनलाइन बुकिंग
– 25% दर्शकों की उपस्थिति पर घोषित किया जा सकता है हाउसफुल
– मल्टीप्लेक्सों और सिनेमा हॉलों में दो शो के एक साथ नहीं होंगे इंटरवल
– मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉलों में सिटिंग कैपेसिटी की जाएगी कम
– 300 से 400 की कैपेसिटी वाले हॉल में 70 से 100 लोगों को बिठाने पर विचार
– 2 सीट बुक होने पर तीसरी सीट को जीरो मानकर होगी बुकिंग
– हाल में पांच सीटें खाली होने पर ही तीन लोगों को टिकट देने पर होगा विचार
– सिर्फ फैमिली मेंबर्स की सीटें ही एक साथ, बाकी बुकिंग निर्धारित गैप से करने की तैयारी
– दर्शकों को मूवी देखने के दौरान रिफ्रेशमेंट के लिए देना होगा प्री-ऑर्डर
– सैनिटाइजेशन के लिए हर शो के बीच आधे घंटे का गैप करने पर विचार
– दर्शकों को सैनिटाइजेशन टनल से इंट्री देने की तैयारी
– हर शो के बाद फ्यूमिगेशन
– मल्टीप्लेक्सों और सिनेमा हॉलों में सॉफ्टड्रिंक्स के मिलेंगे केवल कैन
– मल्टीप्लेक्सों और सिनेमा हॉलों के मालिक प्रॉफिट और लॉस पर नहीं देंगे ध्यान