वक़्फ़ कर्बला ,अब्बास बाग़ की अरबो रुपये की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े हैं।

    0
    127

    कल के ज़मीन पर किरायेदार अब अपने को मालिक बता रहे है ,और अवैध रूप से मेरिज लॉन चला रहे है और इनके द्वारा काफी ज़मीन बेची भी गयी है। कुछ और किरायेदारों ने कार शोरूम और कोल्ड स्टोरेज भी खोल लिया है। जबकि अवैध निर्माण को रोकने के लिए इनके विरुद्ध वक़्फ़ न्यायाधिकरण से स्टे आर्डर भी पारित है जो प्रभावी है ,उसके बावजूद अपनी पहुंच और रसूक के बल पर निर्माण कर लिया गया। सय्यद हुसैन अब्बास इन लोगो से कानूनी लड़ाई लड़ रहे है।मगर वक़्फ़ बोर्ड की साज़िश के कारण परेशान है।उधर वक़्फ़ बोर्ड लगातार इस वक़्फ़ पर विधि विरुद्ध तरीके से प्रशासक बनाता रहा और उससे लाभ लेता रहा।वक़्फ़ बोर्ड द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से इस वक़्फ़ पर हूसैन अब्बास के छोटे भाई को मुतवल्ली बना दिया जबकि कानूनन मुतवल्ली हुसैन अब्बास को होना चाहिए ।सईद हुसनै अब्बास ने वक़्फ़ बोर्ड के आदेश को चैलेंज भी कर रखा है। सय्यद हुसैन अब्बास ने इन तमाम लोगो के खिलाफ मुकदमात कर रखे है हुसैन अब्बास के छोटा भाई जब से इस इमामबाड़े के मुतवल्ली बने हैं ,तब से इस जमीन की लूटा मारी तेज हो गई जिसमे बोर्ड के कुछ कर्मचारी इस लूटा मारी में पूरा सहयोग कर रहे है।इस मामले की पूरी सी बी आई जांच होनी चाहिए, तो वक़्फ़ बोर्ड का कारनामा सामने आ जायेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here