वाराणसी/ मुहर्रम पर उठने वाले दुलदुल और ताज़िया जुलूस को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और दूल्हा कमेटी की बैठक हुई।
इस दौरान एसीएम प्रथम ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मुहर्रम पर ताज़िया के पहले निकलने वाले दुलदुल के जुलूस को इस बार सर्वसम्मति से रोक दिया गया है और मुस्लिम बंधुओं से अपील की गई है कि वह इस वर्ष किसी भी तरह का जुलूस न निकालकर घर में ही पर्व मनाएं।
वहीं दूल्हा कमेटी के सेक्रेटरी मो. खालिद ने बताया कि मुहर्रम पर दुलदुल का जुलूस निकालने के बाद परम्परानुसार शहर में 114 ताज़िया और 94 अलाव निकलना जरूरी हो जाता है। आज निकलने वाला दुलदुल का जुलूस यदि स्थगित नहीं किया जाता तो ताजिया और अलाव भी निकलना जरूरी हो जाता। इसलिए हमने प्रशासन के साथ सर्वसम्मति से यह जुलूस न निकालने का निर्णय लिया है और इस बार घर मे ही रहकर अल्लाह ताला से हम इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ भी करेंगे।