वैज्ञानिकों का दावा रेगिस्तान बनने जा रहा है इजरायल, हदीसो में पहले से ही जिक्र

    0
    160

    26/5/2020

    ज़मीन का बंजर होते जाना, भूमिगत पानी का स्तर न्यूनतम होते चले जाना यानी किसी भूखंड का रेगिस्तान बनते चले जाना भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों की समस्या है। ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming), क्लाइमेट चेंज के साथ ही अन्य कई कारणों से यह खतरा पैदा हो रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इज़रायल के सामने रेगिस्तान बन जाने का बड़ा खतरा है। ताज़ा रिपोर्ट के हवाले से इस बारे में विस्तार से जानें।
    हाइफा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बीते मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पर्यावरण से जुड़ी मौजूदा स्थितियां ऐसी ही बनी रहीं तो सदी के अंत तक इज़रायल के रेगिस्तान बन जाने का खतरा है। इज़रायल के अखबार यिज़रायल हायोम से बात करते हुए प्रोफेसर यूरी शनास ने कहा कि अगर भविष्य के लिए तापमान बढ़ने के अनुमानों को देखा जाए तो पूरा देश रेगिस्तान बनने जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here