बाराबंकी 10 जुलाई।भाषा।* थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला शिवाजी पुरम में एक विस्फोटक जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक ने भारतीय सेना के बम डिस्पोजल यूनिट को दी।
पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने आज रात्रि बताया कि मोहल्ला शिवाजीपुरम में एक अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी मैन द्वारा देने गए एक पैकेट में जिसमें मोबाइल m31 था, उससे टाइम आउट जैसी आवाज 123,123 आने पर सेंटर के मैनेजर संतोष चौरसिया ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया। इस सूचना पर मंडी चौकी इंचार्ज उ0नि0 अभिमन्यु शुक्ला ने पार्सल डॉकेट को पास के खाली स्थान पर मौरंग का ढेर बनवाकर सावधानी से रखवाया और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी को सूचित किया।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा भारतीय सेना की बम डिस्पोजल यूनिट को बुला कर सम्बंधित कार्रवाई की गई डिस्पोजल यूनिट ने उक्त मोबाइल के अवशेष रख कर शेष संबंधित मामले की अग्रिम जांच जारी है।
बताया कि कोई प्रकार की जान हानि विस्फोट आदि नहीं हुआ है।