विषय की समझ के साथ ही जेईई व नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी होगा ई-कंटेंट एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम

0
113

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय एवं एकलव्य विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निदेशक, समाज कल्याण, श्री पवन कुमार की उपस्थिति में निदेशालय सभागार,लखनऊ में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का दौरान एम्बाइब द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त ई-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, ई-कंटेंट के माध्यम से प्रत्येक छात्र की अध्ययन संबंधी आवश्यकता का मूल्यांकन कर लेशन प्लान को छात्र की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार रूचिपूर्ण बनाने, विद्यार्थियों में एक्टिव लर्निंग विकसित करने एवं छात्र के लर्निंग गैप को दूर करने हेतु डिजिटल शिक्षण पद्धति के संबंध में प्रशिक्षित किया गया । साथ ही डिजिटल शिक्षण के लिए उपयोगी एम्बाइब लेंस, एम्बाइब मैग्नीफायर, ए.आई चैट बॉक्स, डिजिटल होमवर्क,प्रत्येक छात्र हेतु वर्चुअल लैब एक्सपेरिमेंट्स के प्रयोग हेतु भी प्रशिक्षण दिया गया ।

इस दौरान श्री पवन कुमार, निदेशक, समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त ई लर्निंग सिस्टम की सहायता से विद्यार्थियों की पुस्तकों पर निर्भरता कम होगी एवं प्रत्येक छात्र-छात्रा की वास्तविक आवश्यकता का मूल्यांकन करते हुए महत्वपूर्ण विषयों व अवधारणाओं को स्मार्ट क्लास में 3-डी वीडियो एवं हाई रेजोल्यूशन इमेज व ई कंटेंट के माध्यम से रोचक तरीके से पढ़ाया जा सकेगा। साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता युक्त डिजिटल शिक्षण और शिक्षण उपकरणों के प्रयोग से जेईई नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भी सहायता मिलेगी।
प्रशिक्षण के दौरान श्री पवन कुमार, निदेशक, समाज कल्याण, सुश्री शिल्पी सिंह, सह प्रभारी सर्वोदय विद्यालय, श्री अरदेंदु पटनायक, स्टेट हेड, एम्बाइब, श्रीमती पूजा उपाध्याय, श्री देवी प्रसाद पांडेय, श्री आशुतोष पांडेय, एकेडमिक फैकल्टी, एम्बाइब के साथ समस्त शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here