स्वर्गीय डीपी बोरा जी के79 जयंती पर फल वितरण

    0
    156

    आज दिनांक 7 अक्टूबर- स्मृति शेष श्री डीपी बोरा जी की 79 जयंती पर आरोह वेलफेयर सोसाइटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमल अग्रवाल जी के सहयोग से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज लखनऊ में मरीजों को फल,बिस्किट एवं साबुन वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में सुरेश मिश्रा जी,विकास मिश्रा जी,श्रीमान विद्यार्थी जी, श्री विकास महरोत्रा जी, व आरोह सोसायटी की सचिव श्रीमती अल्पना गुप्ता जी व अध्यक्ष शरद महरोत्रा जी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here