दिल्ली 13 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए आर्थिक पैकेज का एलान किया। पीएम ने श्रमिकों और लघु-मंझोले उद्योग समेत देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इस बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक बड़ी गलती हो गई। हालांकि उन्होंने इस गलती के लिए सभी से माफी मांग ली है।
दरअसल, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा एलान किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को सिर्फ 20 लाख लिखकर ट्वीट कर दिया। वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि आत्म निर्भर भारत अभियान के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है, जो जीडीपी का 10 प्रतिशत है। लगभग 20 लाख रुपये।
इसके बाद उन्होंने तुंरत दूसरा ट्वीट किया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि टाइप करने में गलती हो गई। आप इसे 20 लाख करोड़ रुपये ही पढ़ें।
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए जिस विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया है, उसकी विस्तार से जानकारी बाद में वित्त मंत्रालय देगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई की ओर से घोषित पैकेज और इस पैकेज को मिलाकर ये करीब 20 लाख करोड़ रुपये होता है।
पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ का ये पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को नई गति देगा। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पूरा करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी सभी पर बल दिया गया है।