वाराणसी में अगले चार दिनों के लिए दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण 29 व 30 अप्रैल को सभी प्रकार की दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।उसके अगले दो दिन पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन है। डीएम ने स्पष्ट किया कि 29 और 30 अप्रैल को 2 दिन केवल दुकानों की बंदी रहेगी। इस दौरान आवागमन व अन्य आवश्यक गतिविधियां संचालित रहेंगी। यह किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं है।
वाराणसी में ‘नोवल कोरोना वायरस’ का संक्रमण पुनः बढ़ रहा है। विगत कुछ दिनों से जनपद वाराणसी में 1800 से अधिक व्यक्तियों का संक्रमण प्रतिदिन हो रहा है। वाराणसी शहर में लगभग 700 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं और लगभग सारे शहर के क्षेत्र इससे प्रभावित हुए हैं।