वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारीयों के घर-घर खाने-पीने की खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया*

    0
    181

    वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना से जूझती काशी को खुले मन से सहयोग करने के लिए वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल बृहस्पतिवार को आगे आया और नगर में राशन, सब्जी दवा और जनरल मर्चेंट की चीजों को घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया। विशेश्वरगंज, भैरवनाथ चौराहे पर बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के डोर टू डोर सप्लाई करने वाले व्यापारी- सैनिकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |आटा, चावल ,दाल ब्रेड, दूध, बिस्कुट ,दवा ,मास्क , सब्जी, सैनिटाइजर माचिस सहित रोजमर्रा की सभी चीजों को लेकर डिलीवरी हेतु व्यापारी बंधु और उनके कर्मचारी अपने गंतव्य को रवाना हुए तो वातावरण हृदय को छू लेने वाला हो गया। जिलाधिकारी ने वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संगठन के महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि लगभग लगभग 50 टाटा मैजिक, डिलीवरी ऑटो और साइकिल ,मोटरसाइकिल आदि के माध्यम से डोर टू डोर अभियान की शुरुआत आज हुई ,आने वाले दिनों में नगर के सभी क्षेत्रों के लिए यह व्यवस्था कर दी जाएगी, इसके लिए नगर के व्यापारियों और उद्यमियों का हृदय से आभार भी व्यक्त किया। मुख्यरूप से संगठन के उपाध्यक्ष अलखनाथ गोस्वामी, अशोक सेठ, राजेश त्रिवेदी ,शोमनाथ मौर्या, चंद्रकांत अग्रवाल, सुमित मौर्या ‘निक्की’, मनोज रावत ,मंगलेश जायसवाल सहित मिडिया प्रभारी राधेश्याम गोंड व शासन – जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे अ

    ⚡क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here