कुरान से कुछ आयतों को हटाने की याचिका पर वसीम रिज़वी का मेराज हैदर ने कड़ा विरोध जताया
मेराज हैदर ने कहा वसीम रिज़वी समाज में संप्रदायक सदभाव खराब करने की कोशिश कर रहा है
वसीम रिज़वी का सामाजिक बहिष्कार होना जरूरी- मेराज
वसीम रिज़वी से जो भी ताल्लुक रखे उसका भी सामाजिक बहिष्कार होना चाइए
कुरान को आलिम व पढ़े लिखे लोग ही समझ सकते है वसीम जैसे जाहिल नहीं- मेराज
वसीम अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है- मेराज हैदर
कुरान वो पवित्र किताब है जिसमे किसी तरह की कोई तरमीम नही की जा सकती है- मेराज हैदर
कुरान की हर आयत पर मुस्लिम समाज के हर फिरके का अकीदा और विश्वास है- मेराज
सरकार को चाइए वसीम रिज़वी के खिलाफ ठोस कारवाई करके जेल की सलाखों में डाले- मेराज हैदर