वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वसुधा मिश्रा बनीं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सचिव।

    0
    132

    केंद्र ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वसुधा मिश्रा (IAS Vasudha Mishra) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सचिव पद पर तैनात करने की घोषणा की है। इसके साथ ही आईएएस मनोज आहूजा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
    कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, इसके अलावा गुजरात संवर्ग के आईएएस अधिकारी (1989 बैच) कातिकिथला श्रीनिवास को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अवर सचिव एवं अवस्थापना अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल उसी विभाग में कार्यरत हैं।
    तेलंगाना संवर्ग की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वसुधा मिश्रा संघ लोक सेवा आयोग की सचिव होंगी. वह फिलहाल कृषि, सहकारिता एवं कृषि कल्याण विभाग में विशेष सचिव हैं.।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here