लॉकडाउन 5.0 के बीच जून में परीक्षाएं कराने को तैयार हैं राज्य विश्वविद्यालय

    0
    153

    30/5/2020

    यूपी के ज्यादातर राज्य विश्वविद्यालयों ने जून में परीक्षाएं कराने पर सहमति देते हुए अपनी कार्ययोजना शासन को भेजी है। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने शासन को बताया है कि वह देश के अन्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा अपनाए जाने वाले पैटर्न के अनुसार परीक्षाएं कराएगा।
    लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी शेष परीक्षाएं 15 जून से कराने का प्रस्ताव भेजा है।

    राजधानी लखनऊ के ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने एक जून से 8 जून तक इंटरनल एसेसमेंट, ओपेन बुक परीक्षा अथवा एसाइनमेंट के माध्यम से आनलाइन परीक्षाएं शुरू कराने का प्रस्ताव भेजा है। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जून से 30 जून तक तथा लिखित परीक्षाएं एक जुलाई से 20 जुलाई तक कराने की योजना बनाई है। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज ने 18 जून से परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी कर रखी है। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जून के पहले हफ्ते में अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाएं सम्पन्न कराने की अपनी योजना की जानकारी शासन को दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here