लॉकडाउन के चलते लखनऊ में इस बार फीकी रहेगी बड़े मंगल की चमक, भंडारे पर लगा ग्रहण

    0
    104

    लखनऊ 13 मई 2020 कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के चलते राजधानी लखनऊ में इस बार बड़े मंगल के भंडारे पर भी ग्रहण लग गया है।
    जेठ की दोपहरी, बड़ा मंगल और इस पर्व का बेसब्री से इंतजार लखनऊवासियों की संस्कृति का अभिन्न अंग माना जाता है। हर साल बडे़ मंगल के दिन बाजारों, दुकानों के सामने, सड़कों, गलियों, मंदिरों के पास, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है और पूरा शहर भर पेट प्रसाद खाता है।

    कानपुर रोड पर कृष्णानगर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जनार्दन मिश्र ने ‘कहा, ”जेठ महीने का इंतजार सभी हनुमान भक्तों को बेसब्री से रहता है। बड़े मंगल का शुभ समय इसी महीने में पड़ता है और इस महीने राजधानी के मंदिरों और गली गली, सडक सडक विशाल भंडारे होते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here