26/5/2020
लाखों की प्रॉपर्टी के साथ झुग्गी में रहने वाला शख्स. या फिर भाड़े के फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति जो महीने की हजारों में तनख्वाह उठाता है. खैर इस पर एक अलग ही डिबेट हो सकती है. लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे भिखारियों की जो सिर्फ नाम के भिखारी हैं. उनके पास लाखों की प्रॉपर्टी है और क्या मस्त जीवन जी रहे हैं!
आइए, जानते हैं भारत के उन भिखारियों की जो एक अच्छीखासी रकम कमाते हैं/थे-
1. बिरभीचंद आजाद, 8.77 लाख की FD और 1.77 लाख Cash
2. सर्वतिया देवी, सालाना 36,000 रुपये का इंश्योरेंस देने वाली।
3. भारत जैन, 70 लाख के दो अपार्टमेंट
4. संभाजी काले, दो घर समेत ज़मीन का मालिक
5. कृष्णा कुमार, 1500 रुपये प्रतिदिन
6. लक्ष्मीदास, बड़ा बैंक बैलेंस