महात्मा गांधी की १५०वी जयंती पर लखनऊ मेट्रो ने अपने सचिवालय मेट्रो स्टेशन की एक पूरी दीवार बापू के नाम समर्पित कर दी। 19.7 मीटर X 2.7 मीटर में लगी इन चित्रों पर महात्मा के जीवन की यात्रा को दर्शाया गया है।
लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने बताया कि ये सिर्फ एक तस्वीरो का संग्रह नहीं है बल्कि एक आदर्श चिन्ह है जो लोगों के लिए प्रेरणासोत्र बनेगा, जिससे वो आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ समाज दे पाएंगे।”