लखनऊ सचिवालय स्टेशन की पूरी दीवाल बापू को समर्पित

    0
    228

    महात्मा गांधी की १५०वी जयंती पर लखनऊ मेट्रो ने अपने सचिवालय मेट्रो स्टेशन की एक पूरी दीवार बापू के नाम समर्पित कर दी। 19.7 मीटर X 2.7 मीटर में लगी इन चित्रों पर महात्मा के जीवन की यात्रा को दर्शाया गया है।
    लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने बताया कि ये सिर्फ एक तस्वीरो का संग्रह नहीं है बल्कि एक आदर्श चिन्ह है जो लोगों के लिए प्रेरणासोत्र बनेगा, जिससे वो आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ समाज दे पाएंगे।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here