लखनऊ विश्वविद्यालय से फर्जी चेक के मामले में तीन शातिर आरोपी दबोचे गए

    0
    210

     

    लखनऊ 12 अक्टूबर 2019 पटना के अमरेन्द्र कुमार, रोनित गुप्ता, दिल्ली के सुशील कुमार यादव को लखनऊ विश्वविद्यालय से फर्जी चेक से पैसा निकालने के मामले में पकड़ा गया। इन लोगों ने 10 परसेंट की लालच में एकाउंट में पैसा लगवाया।
    दिल्ली से लेकर पटना तक फर्जीवाड़े क़ा तार जुड़ा हुआ है।
    दिल्ली में मास्टर माइंड पंकज जैन और पटना क़ा मास्टर माइंड मानस फरार चल रहा है।
    पीएनबी, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक पुलिस के निशाने पर है। क्यूंकि पुलिस को बैंको के कर्मचारियों की मिलीभगत क़ा शक है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here