लखनऊ 11 मार्च 2020 विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम व बीएससी पाठ्यक्रमों की द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 41 केंद्रों पर होंगी। विवि की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से 30 अप्रैल तक दो पालियों में होंगी। विवि ने परीक्षा की अपडेट समय सारिणी और केंद्रों की सूची वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी है। विश्वविद्यालय ने पिछली सेमेस्टर परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियों के बाद केंद्रों में बदलाव किए हैं। जहां कुछ नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं पहले से चले आ रहे केंद्रों को हटाया भी गया है।