लखनऊ में हैदरगंज डेंगू की चपेट में

    0
    180

    लखनऊ  27-10- 2019 बाजार खाला के हैदरगंज स्थित रस्तोगी वाली गली में डेंगू फैल गया है। इस कारण वहां रहने वाले 5 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। जिनमें मोहम्मद इदरीस पुत्र सारा सिद्दीकी निवासी रस्तोगी वाली गली हैदरगंज, अशान पुत्र गोपाल निवासी मौर्य मैदान हैदरगंज, रुकसाना पत्नी मुशीर निवासी रस्तोगी गली हैदरगंज , मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मौर्या मैदान हैदरगंज एवं मोहम्मद उबैद पुत्र मोहम्मद अतीक निवासी रस्तोगी गली हैदरगंज के नाम शामिल हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here