लखनऊ में हुआ शिया समुदाय के विशाल संगठन हैदरी टास्क फोर्स के हेड ऑफिस का उद्घाटन।

0
214

लखनऊ में शिया समुदाय के सबसे विशाल संगठन हैदरी टास्क फोर्स के हेड ऑफिस का उद्घाटन अवध पॉइंट नख़्खास में शिया रहनुमा मौलाना यासूब अब्बास व संगठन के चीफ सिकंदर आग़ा के हाथों हुआ। प्रोग्राम का आवाज तिलावते कलाम ए पाक से किया गया जिसके बाद रिबन काटकर ऑफिस का उद्घाटन किया गया संगठन के चीफ सिकंदर आग़ा ने बताया कि यह संगठन शियों की भलाई व क़ौमी ख़िदमत के लिए काम करेगा और क़ौम में फैले किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज उठाएगा क्योंकि हर जगह शिया समुदाय को डराने व दबाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर हैदरी ट्रांसपोर्ट के चीफ सिकंदरा आग़ा, मुन्ने आग़ा, मौलाना एजाज़ अतहर, जीशान जैदी, डॉक्टर एम एम अबू तय्यब, सीनियर सहाफी जहीर मुस्तफा, परवेज नेता, सलमान हुसैन, जफरुल, शादाब रिज़वी, शिराज़ हैदर, हैदर रिज़वी, ज़हूर, रेहान, मोहम्मद यूसुफ, जावेद हुसैन, फिरोज अब्बास, मुनव्वर जाफरी, और संगठन के तमाम ओहदेदारान मिम्बरान व कसीर तादाद में मोमिनीन ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here