लखनऊ में सीएए व एनआरसी के ख़िलाफ में महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी

    0
    194

    लखनऊ दिनांक 19 जनवरी 2020 सीएए व एनआरसी कानून के विरोध में दिल्ली-मुंबई और राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर कल दिनांक शुक्रवार से महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी है। ज़्यादातर महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस कड़कड़ाती ठंड और बारिश में दिन- रात लगातार धरने पर बैठी रही ।
    याद रहे इस कानून के विरोध में दिनांक 19-20 दिसंबर 2019 पूर्व घोषणा के साथ ,संपूर्ण भारत के राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इस कानून का विरोध करने जनता रोड के ऊपर निकली थी ।इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने धारा 144 लगा रखी थी जनता द्वारा धारा 144 को नकारते हुए रोड ऊपर शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था और पुलिस द्वारा इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुरज़ोर कोशिश की जा रही थी ।पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठी- डंडे , आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 21 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इसके पश्चात विरोध प्रदर्शन में शामिल 250 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्यवाही की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here