लखनऊ में शबीहे जन्नतुल बक़ीअ की रखी गई संगे बुनियाद।

    0
    64

    वक़्फ़ लूटने या तबाह करने वालों के कारण वक़्फ़ रौज़ा ए जन्नत-उल-बक़ीअ सुपा बहोत बुरी हलात में है। रौज़े की तमीर करने के बाजाए उसकी 26 बीघा ज़मीन को बेच खाने की साज़िश की इत्तेला मिलने प्र शेर ए हिंदुस्तान फ़ख्र_इ_मिल्लत जनाब मौलाना यासूब अब्बास ने जन्नतुल बक़ीअ की तमीर ए नो की संग ए बुनियाद रखी और मोमिनीन से जगह को आबाद करने और मजलिस मुनअकिद करन की अपील की।
    रौज़ा ए जन्नतुल बक़ीअ का संग ए बुनियाद रखने के बाद वक़्फ़ नंदा खेरा का मुआएना किया। मौलाना ने कहा कि इस वक्फ की ज़मीन पर जो क़ब्ज़ा है जसको इंशाल्लाह आज़ाद कराना है।
    उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मजलिस और शब्बेदारियां इमामबाड़ों दरगाहों में की जाए ताकि लोगों का आना-जाना लगा रहे और जगह महफूज़ रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here