लखनऊ 2 नवंबर 2019 राजधानी लखनऊ में भी राष्ट्रीय राजधानी की तरह दीपावली की अगली सुबह धुंध नजर आई और यह धुंध लगातार जारी है। दीपावली में जमकर आतिशबाजी हुई और रात दस बजे के बाद भी पटाखों की आवाज लगातार सुनी जाती रही।
हालांकि उच्चतम न्यायालय ने दीपावली पर पटाखे फोड़ने के लिए रात -आठ से दस बजे तक की समय सीमा तय की थी जिसको प्रशासन ने कड़ाई से लागू नहीं किया
जिसकी वजह से दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी जब लोग सुबह आंखें खोलते हैं तो चारों तरफ धुंध दिखाई देती है और पूरे दिन ऐसी ही तस्वीर दिखाई देती है। जिससे लोगों को सांस लेने में खासकर अस्थमा के मरीजों को दिक्कत होती है।