लखनऊ 22 मार्च 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आह्वान के बाद आज जनता कर्फ्यू का साथ देने के बाद जनता ने पांच बजते ही ताली और थाली बजाकर धन्यवाद दिया।
किसी ने बजाई ताली तो किसी ने शंख किसी किसी ने जलाई आतिशबाजी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये आह्वान पर लखनऊ की जनता ने ताली और थाली बजाकर पूरा सहयोग देने का वादा किया। छतों से और नीचे खूब बजी थाली- ताली ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपातकालीन कार्यो में लगे हुए लोगो के सम्मान में शाम 5 बजे अपने घरों की छतों और बालकनियों में खड़े होकर ताली, घंटे आदि बजाने का आवाहन किया गया था। इसी अपील के क्रम में आज शाम 5 बजे जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा अपने परिवार व जिला प्रशासन के अधिकारियों/शिविर कार्यालय के कर्मचारियों के साथ ताली बजा कर आपातकालीन कार्यो में लगे हुए लोगो का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांसगोमती विश्वभूषन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी राजस्व वैभव मिश्रा व अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति उपस्थित रहे।