लखनऊ 27 11 2019 एक तरफ लखनऊ एसएसपी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में पूरा ज़ोर लगाये हुए हैं है वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफिक पुलिस वाले भीषण जाम लग जाने पर छुड़ाने के लिए खड़े होते है।
लखनऊ में जाम की स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि शहर का हर इलाका जाम से जूझ रहा है। लखनऊ जाम के चक्रव्यूह में घूमता नज़र आ रहा है।
ठाकुरगंज बालागंज रोड, डालीगंज पुल, कैसरबाग, अमीनाबाद हर तरफ जाम ही जाम नज़र आता है।
दुबग्गा पेट्रोल पंप पर तो जाम हर वक्त रहता है। जिसका कारण वहां से निकलने वाले ट्रक हैं।
बाकी शहर के हिस्सों में जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा, ऑटो एवं टैम्पो वालो का अपने वाहन को बेतरतीब खड़े करना, बीच सड़क पर सवारी बिठाना या उतारना है। इनकी मनमानी रोकने वाला कोई नहीं है।