लखनऊ में जुलूसे मदहे सहाबा अमीनाबाद झंडेवाली पार्क से ईदगाह ऐशबाग तक निकला

    0
    202

     

    लखनऊ 10 नवंबर 2019 आज 12 रबीउल अव्वल को उठने वाला जुलूस मदहे सहाबा
    अमीनाबाद झंडे वाला पार्क से निकला गया। यह जुलूस मजलिसे तहफ़्फ़ज़-ए-नामुसे सहाबा की जानिब से निकाला जाता है।
    मजलिसे तहफ़्फ़ज़-ए-नामुसे सहाबा के अध्यक्ष अलीम फ़ारूक़ी के नेतृत्व ने जुलुस निकाला गया।
    इस जुलुस में ईदगाह के इमाम ख़ालिद रशीद फिरंगी महली के साथ साथ कई धर्मगुरु शामिल हुए।
    सुरक्षा के मद्देनजर जुलुस पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही है।
    यह जुलूस अमीनाबाद झंडे वाला पार्क से शुरू हो कर ऐशबाग ईदगाह में जा कर ख़त्म होता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here